महाविद्यालय का परिचय-

इस महाविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा का प्रसार पारम्परिक आदर्शो व् मूल्यों के प्रति समर्पित है. अपने उद्द्येश्य की प्राप्ति एवं लक्ष्य की दृष्टि से शिक्षा को बढ़ावा देना है. तथा विद्यार्थियों के न केवल किताबी शिक्षा बल्कि व्यावसायिक ज्ञान की ओर अग्रसर करना है. महाविद्यालय का प्रयास वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक परिदृश्यों को देखते हुए भविष्य में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को स्वीकारने एवं अधिकाधिक जीविकोपार्जन सम्बन्धी पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करना रहेगा. वर्तमान में यह महाविद्यालय महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर से सम्बद्धता प्राप्त है. इसमें कला वर्ग (B.A ) के अध्ययन की सुविधा प्रदान की गई है. यह महाविद्यालय राजस्थान सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है. इसमें शिक्षण के साथ-साथ अन्य कौशल विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन आदि सह गतिविधियाँ संचालित की जाती है.